महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे होंगे

व्यूरो
मुंबई: महाराष्ट्र की राजनीति ने एक बड़ा करवट लिया है. खबर आ रही है कि महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नहीं बल्कि शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे होंगे. देवेंद्र फडणवीस ने खुद यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि महाराष्ट्र के अगले सीएम एकनाथ शिंदे होंगे. एकनाथ शिंदे आज शाम 7.30 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. अब तक तमाम लोग मानकर चल रहे थे कि देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के नये मुख्यमंत्री होंगे, लेकिन फडणवीस ने सामने आकर साफ कर दिया कि वह मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे. देवेंद्र फडणवीस आज मुंबई में महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को लेकर पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. फडणवीस की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे भी मौजूद थे.
पत्रकार वार्ता के दौरान फडणवीस ने उद्धव ठाकरे पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हमे 2019 में 105 सीटें मिली थीं, उस चुनाव से पहले हमारा और शिवसेना का गठबंधन था. सरकार बनाने के लिए शिवसेना अपने विरोधी विचारधारा वाली पार्टियों से जाकर मिल गई. एनसीपी और कांग्रेस से गठबंधन करके सरकार बना लिया और हमको छोड़ दिया.
फडणवीस ने कहा कि शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस के साथ सरकार बनाकर जनता के द्वारा मिले बहुमत का अपमान किया था. उन्होंने कहा कि महाविकास अघाड़ी सरकार महाभ्रष्ट सरकार थी. पिछले ढाई साल में इस सरकार के दो मंत्री जेल चले गए हैं. उन्होंने कहा कि महाअघाड़ी के कई ऐसे नेता जिनके संबंध दाउद तक से थे. महाविकास अघाड़ी सरकार में रोज हिन्दुत्व का अपमान होता था.
एकनाथ शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि मैं बाला साहेब के हिंदुत्व को आगे लेकर जाऊंगा. मेरे साथ शिवसेना के विधायक हैं. बीते ढाई साल में क्या हुआ वो सब आपने देखा है. अब हम अगले ढाई साल में राज्य का विकास करके दिखाएंगे. हमारे मन में किसी मंत्री पद का स्वार्थ नहीं था. हम जो कुछ कर रहे हैं वो राज्य के हित के लिए कर रहे हैं. हम महाअघाड़ी के साथ रहकर कुछ नहीं कर पा रहे थे. इसलीए हमें इस सरकार से अलग होना पड़ा.

Related posts

Leave a Comment