गोमो। ईद का त्यौहार शांति एवं शौहाद्र वातावरण में संपन्न हुआ। इस दौरान सभी ईदगाहों एवं मस्जिदों में ईद उल फितर की नमाज अदा की गई। साथ ही लोगों ने एक दूसरे से मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।मौके पर जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने क्षेत्र वासियों को ईद की मुबारकबाद दी। क्षेत्र के विभिन्न अल्पसंख्यक गांव में जाकर लोगों से गले मिले और लोगों को ईद की बधाई दी। इस अवसर पर दीप नारायण सिंह ने कहा कि “ईद”त्यौहार समाज में मोहब्बत और खुशियों की पैगाम लेकर आती है। और समाज में सभी लोगों को भाईचारे के साथ मिलजुल कर खुशियां मनाने की सौगात देती है। इस दौरान इम्तियाज खान, मोहम्मद मुजाहिद,शब्बीर अंसारी, मोहम्मद अकरम, मोहम्मद फरीद अंसारी, आदि उपस्थित थे।
Related posts
-
जामिया उम्मे हानी लिलबनात तेतुलिया मे तालीमी बैदारी कॉन्फ्रेंस आज
गोमो। जामिया उम्मे हानी लिलबनात तेतुलिया धनबाद में 2 दिसंबर 2024 को मगरिब की नमाज के... -
तोपचांची बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी ने मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के सैकड़ों आवेदनों की दी स्वीकृति।
गोमो। तोपचांची बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी ने शनिवार को पूर्व से लंबित कई योजनाओं सहित सैकड़ों... -
तोपचांची प्रखंड सभागार में बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी ने की मुखिया एवं पंचायत सचिव के साथ बैठक।
गोमो। तोपचांची प्रखंड सभागार में शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी एजाज हुसैन अंसारी की अध्यक्षता में...