News Agency : मूंग की दाल अनाज में सर्वाधिक पौष्टिक मानी जाती है। आपको बता दे की इसमें कैलोरी बहुत कम और विटामिन A, B, C और E की बहुत ही भरपूर मात्रा में होते हैं। इसके अलावा मूंग की दाल में मैग्नीशियम, कॉपर, फाइबर, पोटाशियम, आयरन आदि जैसे आवश्यक पोषक तत्व बहुतायत मात्रा में पाएं जाते है । इसके गुणों के कारण ही स्प्राउट में भी इसे बहुत ही खास जगह दी गई है। आपको बता दे की अंकुरित मूंग में पाए जाने वाले एमिनो एसिड्स पॉलीफेनॉल्स और ओलिगो सैकेराइड कैंसर सैल्स फैलने से पूर्ण्तः रोकने का काम करते हैं। इससे कैंसर से बहुत बचाव रहता है। इसके साथ ही मूंग दाल में मौजूद फ्लैवेनाइड्स फ्री रेडिकल्स से बचने में भी अत्यधिक फायदेमंद है।आपको बता दे की जिन लोगों का ब्लड प्रैशर हाई रहता है, उन्हें अंकुरित अनाज का सेवन अवश्य करना चाहिए। इसमें सोडियम नहीं होता जिसे खाने से कोलेस्ट्रॉल का स्तर और रक्त चाप पूर्ण्तः नियंत्रण में रहता है।आपको बता दे की अंकुरित मूंग दाल पाचन क्रिया दुरुस्त करने, लीवर रोग, प्रतिरोधक क्षमता सुधारने, पेट के रोगों आदि में भी अत्यधिक लाभकारी है।
Related posts
-
अजहर इस्लाम ने पंचायत स्तरीय आजसू कार्यकाल का किया शुभारंभ
रिपोर्ट – अविनाश मंडल पाकुड़:आजसू युवा नेता अजहर इस्लाम ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जानकीनगर में... -
विधायक बनने पर शहरी जलापूर्ति योजना को धरातल पर लाना पहली प्राथमिकता होगी मेरी- अज़हर इस्लाम
जनता ने मौका दिया तो जो कार्य 20 वर्षों में नहीं हुआ वह 5 वर्षों में... -
खटिए के सहारे मरीज, जेटके कुम्हारजोरी (पहाड़िया टोला) है अभावग्रस्त।
बोरियो- तमाम सरकारी दावों के बीच बोरियो प्रखंड मुख्यालय के सुदूरवर्ती गांव जेटके कुम्हारजोरी से एक...