इंग्लिश गांव में ई रिक्शा व हाईवा की आमने सामने की टक्कर में ई रिक्शा चालक हुआ घायल

राजमहल: थाना क्षेत्र अंतर्गत कसवा पंचायत के इंग्लिश गांव  में ई रिक्शा व हाईवा में आमने सामने भिड़ंत हो गई जिसमें ई रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार सोमवार के दिन करीब 11:30 बजे चालक सुधांशु कुमार साहा अपने ई रिक्शा में एक सवारी को लेकर तालझारी की ओर जा रहा था इसी क्रम में पावरग्रिड के समीप गलत साइड से तेज रफ्तार में आ रही हाईवा ट्रक की ई रिक्शा से आमने सामने भिड़ंत हो गई जिसमें चालक व सवारी गंभीर रूप से घायल हो गया और ई रिक्शा दुर्घटना ग्रस्त हो गई। उधर घटना को देख स्थानीय ग्रामीण पहुंचे और आनन फानन में ग्रामीणों ने राहगीरों की सहायता से निजी वाहन के द्वारा घायलों को उपचार के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा। इधर मौका मिलते ही चालक हाइवा ट्रक को घटनास्थल पर ही छोड़ फरार हो गया। उक्त घटना को देख ग्रामीण आक्रोशित हो गए और बांस बल्ला लगाकर सड़क को जाम कर दिया। इसको लेकर ग्रामीणों ने बताया कि फोरलेन सड़क निर्माण कार्य को लेकर रामकृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन की ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या जेएच 09 एजी 4722 है जो तालझारी की ओर से मंगलहाट की आ रही थी इसी दौरान मंगलहाट की ओर से टेकबथान गांव निवासी चालक अपने ई रिक्शा में सवारी को लेकर तालझारी की ओर जा रहा था। इसी दौरान राजमहल थाना क्षेत्र के इंग्लिश गांव में दोनों की आमने सामने की टक्कर में ई रिक्शा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं‌ जिसमें चालक व सवारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उधर घटना की सूचना मिलते ही राजमहल पुलिस अवर निरीक्षक ददन दुबे अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पर पहुंचे और लोगों को समझाया। उधर मामला तब उग्र रूप ले लिया जब घटना घटित होने के करीब दो घंटे बाद भी रामकृपाल कंस्ट्रक्शन कंपनी का कोई भी सदस्य समझौता करने नहीं पहुंचा। उधर क्षतिपूर्ति को लेकर परिजन व ग्रामीणों का गुस्सा फुटा और उन्होंने पुलिस की मौजूदगी में सड़क को जाम कर दिया। जहां घंटों सड़क जाम के बाद जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि राजेश मंडल एवं झामुमो नेता सुभाष चंद्र दास एवं अजय दास घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। उधर काफी समझाने के बाद लगभग 4 घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद इलाज करने एवं क्षति की पूर्ति मिलने का आश्वासन देने के बाद  4:30 बजे सड़क जाम को हटाया गया। वही खबर लिखे जाने तक ई रिक्शा चालक का राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज चल रही थी। इस मौके पर गुड्डू दास, बिंदेश्वरी यादव, हरि बोल मंडल, अजय मंडल सहित अन्य ग्रामीण व क्षेत्र के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment