*तमिलनाडु में बंधक बने दुमका के 8 मजदूरों को मुक्त कराने में पुलिस ने कामयाबी हासिल की*
दुमका (सुधांशु शेखर) : दुमका जिले के झारखंड से ये मजदूर बिस्कुट फैक्ट्री में काम करने गए थे लेकिन वहां इन्हें बंधक बना लिया गया और इनकी मर्जी के खिलाफ दूसरी जगहों पर काम कराया जाने लगा. मजदूरों का कहना है कि इनके मोबाइल, आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज छीन लिए गए थे और इन्हें घर जाने की इजाजत नहीं थी.
झारखंड पुलिस ने तमिलनाडु में बंधक बने दुमका के 8 मजदूरों को रेस्क्यू कर घर वापसी कराई है. इन आठ मजदूरों में 5 महिला और 3 पुरुष हैं. चार दिन पहले 28 जून को दुमका जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र के जनातन किस्कू में आहतू थाना (AHTU एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट) में लिखित आवेदन दिया था कि जरमुंडी से कुछ लोग बिस्कुट फैक्ट्री में काम करने केरल गए थे. वहां कुछ दिन उन लोगों ने काम भी किया, फिर सभी मजदूरों को वहां से दूसरी जगह भेज दिया गया. जहां इन सभी का मोबाइल और आधार कार्ड छीनकर बंधक बना लिया गया.
आवेदन कर्ता ने कहा कि बंधक बनी एक लड़की ने किसी तरह मैसेज भेजा जिसके बाद उन्होंने थाने में आवेदन दिया है. पुलिस ने आवेदन पर त्वरित कार्रवाई शुरू की और वहां से आए मैसेज का नंबर का लोकेशन ट्रेस किया तो वह तमिलनाडु का था. दुमका आहतू थाना प्रभारी श्वेता कुमारी ने तमिलनाडु पुलिस को पूरी जानकारी दी. मामले में तमिलनाडु पुलिस ने भी गंभीरता दिखाई और मौके पर जाकर सभी को छुड़ाया. यह सभी मजदूरों को तमिलनाडु के पलानी शहर से रेस्क्यू किया गया. पुलिस और एक एनजीओ की मदद से सभी मजदूरों को ट्रेन से धनबाद भेजा गया और फिर सभी मजदूर धनबाद से दुमका आए.
बंधक बनी सुनीता ने सुनाई आपबीती: तमिलनाडु से दुमका पहुंची सुनीता किस्कू जिसने बंधक होने का मैसेज भेजा था, उसने बताया कि उन्हें काफी प्रताड़ित किया जा रहा था. न खाना मिलता था न बाथरूम जाने का इजाजत थी. कुछ दिन उन्हें ईंट भट्ठे पर भी काम कराया गया और जब वे वापस घर आना चाहते थे तो उनसे पैसों की मांग की गई. किसी तरह उन्होने मैसेज अपने परिजनों को पहुंचाया तब जाकर दुमका पुलिस की मदद से वह वापस घर पहुंच पाए हैं.
क्या कहते हैं एसडीपीओ: इस पूरे मामले पर दुमका एसडीपीओ नुर मुस्तफा ने कहा कि जैसे ही उन्हें मजदूरों के