संवाददाता
बरहरवा: प्रखंड क्षेत्र के ग्राम डाटापाड़ा से पथरिया होते हुए अंगूठीया और आगलोई तक सड़क निर्माण कार्य जोरों पर है जहां इस परियोजना का पैकेज संख्या जेएचपी 3, 22-23 एसएचबी 03 एफआरडी है। उधर सड़क निर्माण का कार्य ठेकेदार मेसर्स भगवान स्टोन वर्कर्स, बरहरवा को मिला है लेकिन, सड़क निर्माण में हो रही अनियमितताओं ने स्थानीय लोगों को परेशान कर दिया है। उधर रिपोर्ट के अनुसार, ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण में उपयोग हो रहे जीएसबी मटेरियल की मोटाई मानक 150 एमएम से कम रखी जा रही है, जो गुणवत्ता में गंभीर समझौता है। इसके अलावा, सड़क के किनारों पर उच्च गुणवत्ता वाली मोरम मिट्टी की बजाय खेतों से उठाई गई साधारण मिट्टी का उपयोग किया जा रहा है जिससे सड़क की मजबूती पर सवाल उठ रहे हैं।
वही निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा की जा रही मनमानी और अनियमितताओं पर संबंधित अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, जिससे स्थानीय जनता में असंतोष बढ़ा है। वही एस्टीमेट के अनुसार काम नहीं होने के कारण परियोजना की पारदर्शिता और गुणवत्ता पर गंभीर प्रश्न चिह्न लग रहे हैं। जहां स्थानीय नागरिकों ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित विभाग से त्वरित और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वही अगर अधिकारी इस समस्या का समाधान नहीं करते हैं तो ठेकेदार की मनमानी और सड़क निर्माण में अनियमितताएं यूं ही जारी रह सकती हैं। अब देखना यह है कि विभाग इस स्थिति पर कब संज्ञान लेता है और स्थानीय जनता को राहत मिलती है या नहीं।