गोमो। आरओबी गोमो में सुचारू रूप से प्रकाश व्यवस्था को लेकर आजसू पार्टी के जिला संगठन सचिव सदानंद महतो ने एडीएन गोमो-1,डीआरएम-धनबाद तथा इंस्पेक्टर आर पी एफ गोमो को पत्राचार करके सोलर स्ट्रीट लाइट खराब होने से प्रकाश ठप होने की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि वाहन चालकों, राहगीरों एवं रेल यात्रियों को काफी दिक्कतों व परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.इस वजह से सड़क दुर्घटनाएं व छिनतई बढ़ गई है.अगर रेलवे विभाग संज्ञान नहीं लेती है तो इसकी शिकायत गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी से की जाएगी।
गोमो आरओबी के लाइट खराब होने से राहगीरों एवं रेल यात्रियों को हो रही है परेशानी।
