महिलाएं पुल पर चलने से अपने आपको असुरक्षित महसूस करती हैं
गोमो। धनबाद जिला आजसू पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश मुनि यादव ने गोमो में एक मुलाकात में प्रेस को बताया कि गोमो में तीन रेल फाटक के ऊपर जो ओवरब्रिज बनी है। जो बहुत ही सुंदर और मजबूत पुल बनी हुई है। ब्रिज बनने के बाद पुल के ऊपर दर्जनों सोलर लाइट लगाए गए थे। जो रात के समय धीरे धीरे सारे लाइटों की चोरी हो गई। जिससे रात्रि के समय करीब एक किलोमीटर पुल बिलकुल सुनसान और अंधेरा रहता है। ब्रिज पर चलने पर महिलाएं भी अपने को असुरक्षित महसूस करती है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए, श्री यादव ने रेल विभाग और झारखंड सरकार से यह मांग किया है कि ब्रिज के ऊपर जगह जगह पर बिजली का कनेक्शन कर वेपर लाइट जलाई जाए। जिससे लोगों का जानमाल की रक्षा हो सके।