डीटीओ ने वाहन जांच अभियान चलाकर कुल 36,900 रुपये 6 वाहनों से जुर्माना वसूला 

सुस्मित तिवारी

परिवहन व्यवस्था को सुगम और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से *उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल के निर्देशानुसार बुधवार देर रात को जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर के नेतृत्व में जिले के विभिन्न चौक चौराहे पर वाहन जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान ओवरलोड, बॉडी अल्टरेशन (अतिरिक्त रूप से जोड़े गए डाला एवं एंगल) एवं अन्य को लेकर वाहन जांच अभियान चलाया गया जिसमें कुल ढाई दर्जन वाहनों का जांच किया गया जिसमें 6 वाहन (06-हाईवे/ट्रैक्टर) अवैध परिवहन करते हुए पाए गए।अवैध परिवहन करने को लेकर कुल 36,900 (छत्तीस हजार नौ सौ रूपये) ऑनलाइन ई-पॉस मशीन के द्वारा निर्गत की गई। वाहन जांच अभियान की जानकारी प्राप्त होते ही अन्य सभी इस तरह की गाड़ियों का परिचालन बंद हो गया। जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर ने जिला के अन्य सभी वाहन चालकों से पुनः अपील किया कि इस तरह का अवैध परिवहन/ वाहन का परिवहन ना करें अन्यथा दंड की राशि वसूलने के साथ आपके वाहन एवं वाहन स्वामी के ऊपर विधि संगत कठोर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

Related posts

Leave a Comment