रेल पटरी पर गिरा नशे से धूत युवक

 ट्रेन से कटा पैर।

रिपोर्ट- अविनाश मंडल

पाकुड़:पाकुड मुफस्सिल थाना क्षेत्र इशाकपुर रेल फाटक पर रविवार शाम 7 बजे एक युवक परवेज शेख,25,पिता आसमाउल शेख,ग्राम तारानगर,पंचायत इलामी का रहने वाला है,जो की एक बाइक में पीछे बैठकर रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहा था,बाइक के पीछे बैठा परवेज शेख बेहद नशे में था, नशे में होने के कारण वह बाइक से रेलवे लाइन पर गिर पड़ा और बेसुध हो गया तभी अचानक शाम पैसेंजर गाड़ी के आ जाने से युवक का एक पैर कट गया,घटना के बाद आस पास के लोगों के द्वारा घायल युवक को तुरंत सदर अस्पताल सोनाजोड़ी भेजा गया बेहतर इलाज के लिए,प्राप्त जानकारी के अनुसार दो युवक ने बेहद शराब पी रखी थी और बाइक से घर की ओर जा रहे थे, फाटक बंद होते देख तेज रफ्तार से इशाकपुर रेलवे क्रॉसिंग पार करने लगे तभी अचानक पीछे बैठा युवक परवेज शेख रेलवे लाइन पर गिर पड़ा और  बेहोश हो गया तभी अचानक पैसेंजर ट्रेन के आ जाने से युवक का एक पैर कट गया और बिलखने लगा,आवाज आते देख आज के लोग दौड़े चले आए और घायल युवक को उठा बिना समय गंवाए बेहतर इलाज के सदर अस्पताल सोना जोड़ी भेजा गया।

Related posts

Leave a Comment