गोमो। तोपचांची प्रखंड अंतर्गत खरीयो पंचायत कलस्टर के आजीविका महिला संकुल संगठन के द्वारा नशा मुक्ति रैली निकाली गई। जो खरीयो सहित केशलपुर बरवाडीह के विभिन्न गांव एवं टोलों में जाकर जागरूकता फैलाने का काम किया। इस दौरान महिला संकुल संगठन की महिलाएं हड़िया दारू फेंक दो, नशा करना बंद करो, शराब बनाना छोड़ दो, आदि नारे लगा रही थी। इस दौरान महिलाओं ने कहा की नशा करने से लोगों के घर बरबाद हो रहे हैं। क्यूंकि शराब पीने से महिलाओं के साथ मारपीट और बदसलूकी होती है। शराब लोगों के घरों को तबाह कर देता है और घर की सारी खुशियां समाप्त हो जाती है। शराब बनाना छोड़ दें और समूह से जुड़कर आजीविका से जुड़ें। प्रोग्राम को सफल बनाने में, राजेश, मुस्ताक, हेमलता, राधा देवी, अंजना कुमारी, बसंती देवी, सावित्री देवी, शीला देवी, गीता देवी, बबीता देवी, मालती देवी, छवि देवी, आदि सहित हरिहरपुर थाना पुलिस का योगदान काफी सराहनीय रहा है।
नशा मुक्ति जागरूकता रैली निकाली गई।
