गोमो। तोपचांची ब्लॉक से बुधवार को नशा मुक्ति हेतु जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें जेएसएलपीएस के दिदी सब मिलकर ब्लॉक से लेकर बुधनी हटिया तक घूम कर जागरूकता अभियान चलाया। रैली का नेतृत्व सीओ डॉक्टर संजय कुमार सिंह के द्वारा किया गया। इस नशा मुक्ति हेतु लोगों ने शपथ भी लिया। जिसमें सभी ने मिलकर समाज को नशा मुक्त करने के लिए संकल्प लिया। मौके पर प्रमुख आनंद कुमार, जगदीश चौधरी ,उप प्रमुख हेमलाल महतो, जेएसएलपीस के बी पीएम मनोज करमाली सहित दर्जनों लोग शामिल थे।
तोपचांची ब्लॉक से नशा मुक्ति जागरूकता रैली निकाली गई।
