मामूली खराबी के कारण बंद पड़ा है कुर्था प्रखंड के दर्जनों चापाकल

लगातार घट रहे जल स्तर से लोगों की बढ़ रही है परेशानी।

रिपोर्ट / संजय सोनार

कुर्था (अरवल) स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों सरकारी चापाकल ऐसे हैं जो मामूली खराबी के वजह से बंद पड़ा है बावजूद इस मामले में पीएचईडी विभाग के अधिकारियों का ध्यान आकर्षित नहीं हो रहा है बता दें कि इन दिनों लगातार जल स्तर घटते जा रहा है ऐसे में कई चापाकल का पानी कम होता जा रहा है वहीं दर्जनों चापाकल ऐसे हैं जो मामूली खराबी के वजह से शोभा की वस्तु बनी है तो कई चापाकल में मवेशी बांधने का काम में लाया जा रहा है बावजूद इस मामले में पीएचईडी विभाग के अधिकारी कान में तेल डालकर सोए हुए हैं।आखिर कब तक कुर्था प्रखंड क्षेत्र में मरम्मती डाल पहुंचेंगे और खराब चपकालों का मरम्मत करेंगे देखना यह होगा बता दे की कुर्था गया मुख्य मार्ग बीच बाजार में विगत कई माह से सड़क के किनारे लगे सरकारी चापाकल मामूली खराबी के वजह से बंद पड़ा है जिसे अब तक देखने वाला कोई नहीं है जबकि उक्त चापाकल से बाजार आए सैकड़ो लोग प्रतिदिन लाभान्वित होते थे लेकिन उसे चापाकल पर पीएचईडी विभाग के अधिकारियों का ध्यान नहीं जा सका दूसरी तरफ बाजार के पूर्वी और वार्ड संख्या 6 में यादव व हरिजन समुदाय के टोली में एक चापाकल बरसों पूर्व लगाए गए थे जो मामूली खराबी के वजह से बंद पड़ा है जिस चापाकल में मवेशी बांधा जा रहा है बता दे की कुर्था नगर पंचायत के वार्ड संख्या 3 में मामूली खराबी के कारण कई माह से बंद पड़ा है  सरकारी चापाकल ऐसे मानो प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांव बाजारों में ऐसे चापाकल है जो मामूली खराबी के कारण कई माह से बंद पड़ा है जिसे अब तक देखने वाला कोई नहीं है।

Related posts

Leave a Comment