जिला खनन पदाधिकारी ने कोयला माफिया के विरुद्ध किया बड़ी कार्यवाही

जिला खनन पदाधिकारी ने कोयला माफिया के विरुद्ध किया बड़ी कार्यवाही,केंदुवा में अबैध कोयला डिपो से किया 42 किवंटल अबैध कोयला की जप्त, कोयला माफिया में हड़कंप।

रामगढ़, रामजी साह

प्रतिनिधि रामगढ़ रामगढ थाना क्षेत्र अंतर्गत केंदुआ गांव में संचालित अवैध कोयला डिपो से जिला खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कू के नेतृत्व मे छापामारी कर करीब 40 क्वींटल कोयला जब्त किया गया है। उक्त कोयला केंदुआ गांव के बाहर झाड़ी मे छिपाकर रखा गया था। बरामद कोयला को रामगढ़ थाना पुलिस के जिम्मा दिया गया है। मौके से किसी की गिरफ्तारी नही हुई है। थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया की डीएमओ के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज करने की कारवाई चल रही है। ज्ञात हो कि इन दिनों बड़े पैमाने में कोयला माफिया अबैध कोयला डीपो चलाकर बिहार के विभिन्न क्षेत्रों के अलावा रामगढ़ के सैकड़ों ईंट भट्ठे में कोयला सप्लाई कर चांदी काट रहे हैं।। थाना क्षेत्र के । मालूम हो की रामगढ़ थाना क्षेत्र में कोयला का कोई वैध खदान नहीं है। कोयला माफिया पाकुड़ क्षेत्र के आलूबेडा खदान से कोयला निकालकर परगोडीह के रास्ते रामगढ़ थाना क्षेत्र में जमा करते है।वहां से प्रतिदिन मोटरसाइकिल पिकअप तथा अन्य वाहनों के जरिए कोयला की तस्करी की जा रही है। जिला खनन पदाधिकारी के इस कार्यवाही से कोयला माफिया में हड़कंप मच गया है।

Related posts

Leave a Comment