उपायुक्त ने श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं के लिए की गयी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया

दुमका (सुधांशु शेखर): उपायुक्त ने श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं के लिए की गयी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया एवं अधिकारियों को महत्वपूर्ण निदेश भी दिए। भीड़ नियंत्रण एवं देवतुल्य श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा के साथ साथ उन्हें सुगम जलार्पण कराने तथा अन्यान्य व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मंदिर परिसर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने उपस्थित सभी दंडाधिकारियो से कहा कि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह से कोई परेशानी नहीं हो यह प्राथमिकता है इसे सुनिश्चित करें।साथ ही उन्होंने नियमित रूप से साफ सफाई सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि लाखों लाख की संख्या में श्रद्धालु प्रत्येक वर्ष बासुकीनाथ धाम पहुंचते हैं यहां आने वाले श्रद्धालु एक अच्छा संदेश लेकर अपने घर को जाए इसे सुनिश्चित करें उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में पेयजल, शौचालय, स्वास्थ्य आदि की व्यापक व्यवस्था पूरे माह रहे इसका ध्यान रखा जाय। मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त अधिकारी, सुरक्षाकर्मी अलर्ट मोड में पूरे माह रहे हैं श्रद्धालुओं को सुगमता पूर्वक जलार्पण कराना ही, जिला प्रशासन की प्राथमिकता है।मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त अधिकारी कर्मी पूरी तत्परता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। कर्तव्य स्थल पर न सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी उपस्थित रहे। देवतुल्य श्रद्धालु से हमारा व्यवहार विनम्र रहे । उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि श्रद्धालु जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए आवासन केंद्र, टेंट सिटी में ही विश्राम करें एक भी श्रद्धालु सड़क के किनारे विश्राम करते ना पाए जाएं इसे सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कई बार सूचनाओं के अभाव के कारण श्रद्धालु जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए निशुल्क आवासन केंद्र तक नहीं पहुंच पाते हैं।ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से लगातार जिला प्रशासन के द्वारा की गई व्यवस्थाओं का प्रचार प्रसार किया जाए ताकि श्रद्धालु इन सुविधाओं का लाभ ले सकें।

Related posts

Leave a Comment