- एक सप्ताह के अंदर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 185000 सीएफटी से अधिक बालू भंडारण को किया गया जब्त
- अवैध रूप से बालू के भंडारण में संलिप्त कुल 10 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
चतरा – चतरा उपायुक्त रमेश घोलप के नेतृत्व में अवैध खनन परिवहन व भंडारण में कर्मियों के कार्य के प्रति उदासीन रवैयों की होगी जांच। पत्थर खनन पट्टों का प्रशाखीय मापी जारी, स्वीकृत खनन पट्टा क्षेत्र से अधिक भूमि पर पत्थर खनन कार्य करने वालों पर की जाएगी कार्रवाई।अवैध रूप से खनन, परिवहन व भंडारण करने वालों के विरुद्ध छापेमारी अभियान रहेगी जारी, संलिप्त लोगों को नहीं किया जाएगा माफ,अवैध खनन,परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध जिले में लगातार छापेमारी अभियान चलाई जा रही है। उपायुक्त रमेश घोलप के निर्देशानुसार व गुप्त सूचना के आधार पर चतरा अनुमंडल क्षेत्र के मयूरहंड प्रखंड में अनुमंडल पदाधिकारी चतरा जहूर आलम और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चतरा द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी अभियान के दौरान सोकी पंचायत भवन के बगल खाली जमीन पर कुल 135000 सीएफटी अवैध बालू भंडारण पाया गया। जिसे जिला खनन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चतरा, खान निरीक्षक द्वार जब्त कर लिया गया है। साथ ही अवैध बालू के भंडारण में संलिप्त लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है।
एक सप्ताह के अंदर लगभग 185000 सीएफटी बालू को किया गया जब्त
जिले के सिमरिया अनुमंडल क्षेत्र से कुल एक सप्ताह के अंदर अनुमंडल स्तरीय खनन टास्क फोर्स व प्रखंड स्तरीय खनन टास्क फोर्स के संयुक्त छापेमारी अभियान के दौरान सिमरिया प्रखंड क्षेत्र में 4500 सीएफटी अवैध बालू भंडार, टंडवा में 6800 सीएफटी, लावालौंग में 2200 सीएफटी कुल 13500 सीएफटी माफियाओं द्वारा किए गए बालू भंडारण को जब्त किया गया है। वहीं रविवार को अनुमंडल स्तरीय खनन टास्क फोर्स द्वारा मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र में कुल 135000 सीएफटी अवैध बालू भंडारण को भी जब्त किया गया है। इसके अलावे एक सप्ताह के अंदर चतरा अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों यथा कान्हाचट्टी में 2200 सीएफटी, हंटरगंज प्रखण्ड क्षेत्र में 20000 सीएफटी अवैध बालू भंडारण को जब्त किया गया है। छापेमारी अभियान के क्रम में जिले भर से 450 सीएफटी बालू लोड 05 ट्रैक्टर को भी किया गया है जब्त।
उपायुक्त के निर्देश पर अवैध खनन, परिवहन व भंडारण के विरुद्ध जिला प्रशासन सख्त
उपायुक्त रमेश घोलप पूर्व में आयोजित जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक में जिला खनन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारियों और सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी सूरत में अवैध बालू, पत्थर, एवं कोयला का खनन परिवहन ना हो इसके लिए सभी जिला स्तरीय, अनुमंडल स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय खनन टास्क फोर्स टीम लगातार 24×7 छापेमारी अभियान चलाएं। अगर किन्हीं व्यक्ति की संलिप्तता प्रमाणित होती है तो उनके ऊपर कार्रवाई करें।
अवैध खनन परिवहन व भंडारण में कर्मियों के कार्य के प्रति उदासीन रवैयों की होगी जांच
मयूरहंड प्रखंड में भारी मात्रा में अवैध बालू के भंडारण मिलने पर उपायुक्त रमेश घोलप ने अवैध खनन, परिवहन और भंडारण को लेकर कर्मियों एवं पदाधिकारियों के कार्य के प्रति उदासीन रवैयों का जांच करने का निर्देश दिया। जांच के क्रम में अगर किन्हीं कर्मी या पदाधिकारियों की संलिप्तता देखी जाती है तो उनके विरुद्ध सख्त प्रशासनिक एवं कानूनी कार्रवाई होगी।
पत्थर खनन पट्टों का प्रशाखीय मापी जारी
जिलान्तर्गत चालू लघु खनिज पत्थर खनन पट्टों के स्वीकृत क्षेत्र की प्रारंभिक जाँच प्रतिवेदन के अनुसार प्रथम दृष्टया कुछ पत्थर खनन पट्टा में स्वीकृत क्षेत्र से अधिक भूमि पर खनन कार्य करने का मामला प्रकाश में आया, जिससे राजस्व की क्षति से इंकार नहीं किया जा सकता है। उक्त मामला संज्ञान में आने के पश्चात ही उपायुक्त के निर्देश पर जिले में पत्थर खनन पट्टों की प्रशाखीय मापी जारी है। इसके लिए अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। उक्त टीम में सदस्य के रूप में संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, खान निरीक्षक चतरा एवं सभी संबंधित अंचल अधिकारी शामिल हैं। गठित टिम के द्वारा सभी पत्थर खनन पट्टों का प्रशाखीय मापी की जा रही है।स्वीकृत खनन पट्टा क्षेत्र से अधिक भूमि पर पत्थर खनन कार्य करने वाले पत्थर खनन मालिक व संलिप्त लोगों के ऊपर सख्त कानूनी एवं दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
खनिजों के अवैध उत्खनन,परिवहन व भंडारण के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का सरकार का निर्देश है। इसी कड़ी में लगातार कार्रवाई की जा रही है।अवैध खनन परिवहन व भंडारण के विरुद्ध कार्य के प्रति स्थानीय पदाधिकारियों एवं कर्मियों के उदासीन रवैयों की भी जांच की जाएगी और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। किसी भी सूरत में अवैध खनन, परिवहन व भंडारण करने वाले लोगों को बक्शा नहीं जाएगा।