राधानगर थाना क्षेत्र में 23 वर्षीय युवक की की गई हत्या, पुलिस जांच में जुटी 

साहिबगंज : राधानगर थाना क्षेत्र के राधानगर गांव में 23 वर्षीय युवक ललन मंडल उर्फ राजू मंडल की नृशंस तरीके से शुक्रवार रात्रि को हत्या कर दी गई थी।ललन का शव राधानगर अरुण मंडल टोला में सिढ़ीघाट में दिवाकर मंडल के घर से शनिवार रात को राधानगर पुलिस ने बरामद किया है। दिवाकर मंडल की पत्नी किर्ति मंडल तथा उसका नाबालिग पुत्री ने स्वीकार किया कि दोनों ने मिलकर उसे बिजली का करेंट लगाकर जान मार दी थी। आरोप लगाया है कि युवक तीन चार महीने से अक्सर उसके घर चोरी करने आता था और नाबालिग लड़की से छेड़खानी भी करता था। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Related posts

Leave a Comment