अंचलाधिकारी शिकारीपाड़ा ने सड़क जाम मामले में 8 नामजद एवम 250 अज्ञात पर कराया प्राथमिकी दर्ज। 

अंचलाधिकारी शिकारीपाड़ा ने सड़क जाम मामले में 8 नामजद एवम 250 अज्ञात पर कराया प्राथमिकी दर्ज।

 

शिकारीपाड़ा/दुमका/

 

विगत मंगलवार 23/08/2022 को सरसडंगाल के लाल झा मोड़ पर मजदूरों, किसानों एवं झारखंड निर्माण मजदूर यूनियन के द्वारा आहूत सड़क जाम तो सफलतापूर्वक संपन्न हो गया परंतु सड़क जाम करने वालों तथा प्रायोजित करने वालों पर अंचलाधिकारी शिकारीपाड़ा राजू कमल के लिखित आवेदन पर शिकारीपाड़ा थाना में आठ नामजद तथा लगभग 250 अज्ञात व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है ‌। अपने आवेदन में अंचलाधिकारी शिकारीपाड़ा ने इंगित किया है कि दिनांक 23 अगस्त को सुबह लगभग 9:00 से सरसडंगाल के समीप लालझा मोड़ पर झारखंड निर्माण मजदूर यूनियन के पद धारियों सरसडंगाल के सुरेश हांसदा सचिव, कार्तिक हेमरम अध्यक्ष, जिला सचिव सुभाष चंद्र मंडल, गुलाज टुडू कोषाध्यक्ष, जिला परिषद सदस्य शिकारीपाड़ा मध्य अविनाश सोरेन, ग्राम प्रधान सरसडंगाल सुलेमान मरांडी, सिराज मियां ग्राम मंझलाडीह, तथा शिबू लोहार समेत लगभग 250 लोगों ने आसपास के अन्य ग्रामीणों को बहला-फुसलाकर हरवे हथियार से लैस होकर एनएच 114 ए पर बांस – बल्ला तथा बोल्डर लगाकर मार्ग को पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया और यातायात को पूर्णतः बाधित कर दिया। यहां तक कि एंबुलेंस एवं सरकारी गाड़ियों को भी रोका गया। इस मार्ग से सफर कर रहे बस एवं अन्य वाहनों में सवार यात्रियों को अत्यंत कठिनाइयों का सामना करना पड़ा और प्रशासन ने रूट डायवर्ट कर यातायात को संभाला। उन्होंने आगे उल्लेखित किया है कि अंचलाधिकारी शिकारीपाड़ा, थाना प्रभारी शिकारीपाड़ा एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों के बार बार समझाने के बावजूद उपरोक्त अभियुक्तों ने सड़क जाम नहीं हटाया और हरवे हथियार का भय दिखाकर प्रशासनिक पदाधिकारियों का पीछा कर बलपूर्वक पीछे हटने को बाध्य किया तथा प्रशासन विरोधी नारे भी लगाए। आवेदन के आलोक में शिकारीपाड़ा थाने में कांड संख्या 103/2022 में आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 341, 342, 332 एवं अन्य सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है ।

Related posts

Leave a Comment