चित्तरपुर गांव में टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो के द्वारा कंबल का वितरण।

गोमो। तोपचांची प्रखंड के चित्तरपुर गांव में मंगलवार को टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो के द्वारा 50 कंबल तथा पुस्तक का वितरण किया गया। इस कड़ाके की ठंड में कंबल पाकर ग्रामीणों के बीच खुशी का ठिकाना न रहा। सभी ने सरकार के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। मौके पर विधायक प्रतिनिधी जगदिश चौधरी , आजाद मुखिया , अर्जुन रजवार , साथ ही झामुमो समिती के अध्यक्ष मो. जमशेद , सदस्य मो. अलीमुद्दीन, शब्बिर हुसैन, अबुल कलाम , गुलाम रसुल , आजाद ,मो. मुखतार , मो .फरीद अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment