बोकारो :* बोकारो से मकान मालिक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मकान मालिक कलिका राय की किरायेदार रूणा देवी ने लोढ़ा से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने रूणा देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपना अपराध स्वीकार किया.
उद्भेदन : बोकारो में महिला किरायेदार ने मकान मालिक की लोढ़ा से कूचकर की हत्या, SIT ने किया सनसनीखेज खुलासा
