News Agency : झारखंड की राजधानी रांची में एक गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं ने छात्रावास अधीक्षक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. छात्राओं का कहना है कि हॉस्टल में मौजूद इंचार्ज के कमरे में रात के वक्त कई बाहरी लोग आते हैं. जब छात्राएं इस बात का विरोध करती हैं, तो हॉस्टल इंचार्ज उन्हें प्रताड़ित करती है. उन्हें कॉलेज से बाहर करा देने के धमकी देती है.
रांची के संत अन्ना बालिका हॉस्टल, पुरुलिया रोड जहां रहने वाली छात्राओं ने अपने हॉस्टल की अधीक्षक सिस्टर शशिलता पर आरोप लगाते हुए उपायुक्त, स्कूल प्राचार्य और DEO से शिकायत की है. कई छात्राओं ने अधीक्षक शशिलता के डर की वजह से हॉस्टल भी छोड़ दिया है. छात्राओं का कहना है कि हर छोटी-छोटी बात पर सिस्टर शशिलता छात्राओं को हॉस्टल से निकालने और टीसी देने की धमकी देती रहती हैं. वो कई बार छात्राओं के अभिभावकों को बुला लेती हैं, लेकिन उनसे मुलाकात नहीं करती हैं.
खुलासा किया गया है कि हॉस्टल प्रभारी सिस्टर शशिलता से मिलने के लिए रात में उनके कई पुरुष मित्र आते हैं. वो सभी रातभर उनके कमरे में रुकते हैं. इसकी वजह से हॉस्टल का माहौल खराब हो रहा है. छात्राओं का आरोप है कि सिस्टर शशिलता के खिलाफ पहले भी लालपुर थाने में कई शिकायत दर्ज हैं. जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) ने छात्राओं की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए इस केस की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है. इस केस में हॉस्टल प्रभारी की शिकायत करने वाली छात्राओं ने फिलहाल हॉस्टल छोड़ दिया है. अब इस मामले की जांच की जा रही है.