जारका के दिलीप कुमार मंडल ने केनरा बैंक तिलकपुर के शाखा प्रबंधक पर पैसा लेकर बीमा नहीं करने का का लगाया आरोप।

जारका के दिलीप कुमार मंडल ने केनरा बैंक तिलकपुर के शाखा प्रबंधक पर पैसा लेकर बीमा नहीं करने का का लगाया आरोप।

 

सोनारायठाडी जेपी पत्रकार

सोनारायठाड़ी : दिलीप कुमार मंडल ने सरकार आपके द्वार शिविर में उपायुक्त को लिखित आवेदन दिया।दिलीप कुमार मंडल ने बताया कि मैं पशुपालक एवं दूध व्यवसायी हूं। मेरा जीविकोपार्जन एकमात्र पशुपालक है मैं झारखंड राज्य दुग्ध उत्पादन समिति रांची को देता हूं। मैं अपना व्यवसाय की उन्नति के लिए शाखा प्रबंधक के मौखिक आश्वासन पर मैं अपनी सारी जमा पूंजी से पांच दुधारू गाय की खरीदारी की। तथा गाय की बीमा हेतु बीमा राशि ₹40000 नगद शाखा प्रबंधक को दिए। महीना भर आश्वासन पर आश्वासन देते रहे तत्पश्चात शाखा प्रबंधक के द्वारा कहा गया कि गाय का लोन लेने के बाद ही बीमा हो पाएगा। और दिलीप कुमार मंडल ने कहा कि मेरे द्वारा लोन हेतु सारा कागजात प्रस्तुत किया गया। तथा शाखा प्रबंधक ने कहा कि स्कोर कम रहने के कारण लोन नहीं मिल पाएगा। और शाखा प्रबंधक के द्वारा यह भी कहा गया कि इसको सुधार कराने के लिए ₹50000 रिश्वत लगेगा। दुग्ध व्यवसायी ने कहा मै ₹50000 रिश्वत देने के सामर्थ नहीं हूं। दिलीप कुमार मंडल ने कहा मेरे पुत्र के नाम से लोन स्वीकृत कर गाय की बीमा कराने का भी आग्रह किया फिर भी नहीं किया गया और बताया कि मुख्य शाखा प्रबंधक देवघर को भी दूरभाष के माध्यम से सूचना दिया गया लेकिन इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। शाखा प्रबंधक के द्वारा ना पैसा मेरा वापस किया जा रहा है और न ही गाय की बीमा कर रहे हैं।एक सप्ताह पूर्व एक गाय मारने की बात कही अगर बीमा नहीं हुई तो मेरा पूरा परिवार बर्बाद हो जाएगा। इसकी जिम्मेदारी तिलकपुर के केनरा बैंक शाखा प्रबंधक होंगे। उपायुक्त महोदय से उचित कार्यवाही करने का आग्रह किया।

Related posts

Leave a Comment