गोमो। बैंक ऑफ़ इंडिया के उप आंचलिक प्रबंधक कृष्ण जीवन सिंह के द्वारा बाघमारा शाखा का निरिक्षण किया गया। इस दौरान उप आंचलिक प्रबंधक ने शाखा के बैंक सखी एवं गणमान्य ग्राहकों के साथ एक बैठक भी किये एवं बैंक द्वारा प्रादान किये जाने वाले भारत सरकार द्वारा नागरिको के लिए चलाये जा रहे विभिन्न बैंकिंग सुविधाओं पर विशेष चर्चा किये।बैठक के दौरान ही उप आंचलिक प्रबंधक ने बैंक सखी को 50 स्वयं सहायता समूह के ऋण का स्वीकृति पत्र भी प्रदान किये। जिसकी स्वीकृत राशी 3 करोड़ थी।उप आंचलिक प्रबंधक ने बैंक के स्टाफ एवं ग्राहकों की आपसी संबंधो की भी सराहना किये।साथ ही उनके द्वारा सभी ग्राहकों को ये आश्वासन दिया गया की जल्द ही शाखा को और स्टाफ दिया जायेगा ताकि ग्राहकों को उच्च स्तर की सुविधा प्रदान की जा सके।शाखा से प्रस्थान करते समय अचानक उप आंचलिक प्रबंधक की नजर शाखा के निचे असहाय अवस्था में खड़े एक बुजुर्ग पर पड़ी जिनके हाथो में बैंक ऑफ़ इंडिया का पासबुक था वो उनके पास गए एवं उनका हल चल पूछा तभी उनको पता चला की वो बुजुर्ग बैंक ऑफ़ इंडिया बाघमारा शाखा का एक पेंशनधारी है जो अपना पेंशन का राशी निकलने आया है।उसी समय उप आंचलिक प्रबंधक महोदय ने तत्काल शाखा प्रबंधक को फ़ोन किया और अपने सामने उस बुजुर्ग ग्राहक का निकासी पर्ची भरवाए एवं तत्काल भुगतान करवाए। उप आंचलिक प्रबंधक के इस कार्य से उपस्थित लोगों ने उनके कार्य की काफी सराहना किया। मौके पर उप आंचलिक प्रबंधक कृष्ण जीवन सिंह, शाखा प्रबंधक आशीष बरनवाल, ऑफिसर बबन चौधरी, बैंक सखी सुनीता देवी आदि लोग मौजूद थे।
Nazru Ansari