गोमो। जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने धनबाद उपायुक्त वरुण रंजन को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर दीप नारायण सिंह ने धनबाद जिला के छात्र – नौजवान, मजदूर-किसान भाइयों की ओर से उन्हें शुभकामना देते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता को आप से बहुत उम्मीद है। आशा करते हैं कि आप जरुरत मंद लोगों का सकारात्मक सहयोग कर उनके समस्याओं का समाधान करेंगे। इस अवसर पर जदयू बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष गोपाल चन्द्र गोप, राजद महिला प्रदेश महासचिव गुलशन खातुन,प्रवीण कुमार, पंकज कुमार सिंह, सुभाष सिंह, आदि उपस्थित थे।
दीप नारायण सिंह ने धनबाद उपायुक्त वरुण रंजन को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
