गोमो: नवकेतन क्लब गोमो द्वारा आयोजित स्वच्छ अभियान क्रिकेट प्रतियोगिता – 2023 का समापन समारोह में जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह पहुंचे। फाइनल मैच प्रारंभ होने के पूर्व मुख्य अतिथि दीप नारायण सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। फाइनल मैच का मुकाबला झरीया- 8 और गुगल बॉय के बीच हुआ। जिसमें गुगल बॉय ने 10 विकेट से फाइनल मैच जीता। इस अवसर पर दीप नारायण सिंह ने कहा कि नवकेतन क्लब, गोमो द्वारा युवाओं के समग्र विकास हेतु लगातार कार्यक्रम किया जाता है। क्लब के साथी गोमो के युवाओं में खेल से संबंधित छिपी हुई प्रतिभा को निखारने में अपना महत्वपूर्ण योगदान कर रहे हैं, जो अति सराहनीय है। मैं रेलवे विभाग से मांगा करता हूं कि ऐसे संस्थान को आर्थिक अनुदान देकर आगे बढ़ाने का काम करें, ताकि रेलकर्मी के बच्चे भी खेल के क्षेत्र में अपना नाम राज्य और देश में रौशन कर सके। इस अवसर पर चंदन कुमार, अकरम, पल्टन जी, विक्रम जी,अभय कुमार, चिंटू कुमार,करण कुमार, इम्तियाज खान, सपन दुबे, सहित भारी संख्या में क्रिकेट खेल प्रेमी उपस्थित थे।
Related posts
-
टुंडी विधानसभा क्षेत्र में शांति से हुआ मतदान।
गोमो। टुंडी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गोमो तथा आसपास के इलाकों में चुनाव बेहद शांति से... -
झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत सुनिश्चित है : सीताराम दास
गोमो। टुंडी विधानसभा के झामूमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के पक्ष में सीताराम दास के नेतृत्व... -
गोमो लोको बाजार निवासी मैजुद्दीन अंसारी की बेटी की शादी में शामिल हुए विधायक मथुरा प्रसाद महतो।
गोमो : लोको बाजार गोमो निवासी मैजुद्दीन अंसारी उर्फ मुखिया की बेटी शमा परवीन की शादी...