गोमो। तोपचांची पावापुर में आयोजित पांच दिवसीय श्री श्री 108 श्री हनुमान – शिव प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के तृतीय दिवस कथा के समापन में मुख्य अतिथि के रूप में जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह उपस्थित हुए। इस अवसर पर दीप नारायण सिंह ने कथा वाचिका जया श्री दीदी को अंग वस्त्र देकर टुंडी विधानसभा क्षेत्र के पावन धरती में स्वागत किया। तत्पश्चात श्री कृष्ण जी की आरती के साथ कथा प्रारंभ हुई। कथा प्रारंभ होने के पूर्व उपस्थित भक्तों को संबोधित करते हुए दीप नारायण सिंह ने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक कथा सुनने से लोगों में संस्कार आता है और जीवन सुखमय होता है। इसलिए प्रत्येक प्राणियों को कथा सुनना चाहिए। तीसरे और अंतिम कथा समापन दिवस पर कथा वाचिका जय श्री दीदी ने विस्तार से श्री कृष्ण जन्म की कथा सुनाई। इस अवसर पर तोपचांची जिला परिषद सदस्य श्रीमती बिजली देवी, तोपचांची प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रसिद्ध सिंह, हीरामन नायक, कपिल सिंह, मुख्य यजमान जितेंद्र कुमार पांडे एवं उनकी धर्मपत्नी पावापुर मुखिया संगीता देवी,विनय कुमार सिंह, वीरेंद्र महतो, राम लाल महतो, नंद लाल महतो, परमेश्वर महतो, अरविंद पांडे, गजेंद्र ठाकुर,चुरामन महतो, संजय प्रसाद, बैजनाथ ठाकुर, सागर महतो,प्रिंस कुमार, सुभाष सिंह, आदि उपस्थित थे।
Related posts
-
झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत पर टुंडी विधानसभा क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है।
गोमो : टुंडी विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत से तोपचांची प्रखंड में... -
टुंडी विधानसभा क्षेत्र में शांति से हुआ मतदान।
गोमो। टुंडी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गोमो तथा आसपास के इलाकों में चुनाव बेहद शांति से... -
झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत सुनिश्चित है : सीताराम दास
गोमो। टुंडी विधानसभा के झामूमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के पक्ष में सीताराम दास के नेतृत्व...