विस्थापन की मुद्दा को लेकर दीप नारायण सिंह के नेतृत्व में बाघमारा जदयू राज्यसभा सांसद से मिले..
गोमो। जदयू बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष गोपाल चंद्र गोप ने दीप नारायण सिंह के नेतृत्व में जदयू प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरू महतो से मिलकर विस्थापितों की समस्या को सदन में उठाकर समाधान करने की मांग की। श्री गोप ने पत्र के माध्यम से कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनियों के द्वारा सुरक्षा नियमों को ताक में रखकर उत्खनन कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि बीसीसीएल एवं आउटसोर्सिंग कंपनी के कार्य करने की गलत तरीका के चलते सिदपोकी तथा दोलतडीह (राय बस्ती) के लोग बुरी तरह से प्रभावित हो गए हैं। बीसीसीएल और आउटसोर्सिंग कंपनियों के द्वारा जिस प्रकार से कोयला उत्खनन की जा रही है उससे गांव वालों का जान – माल की भारी क्षती हो रही है। कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। जमीन के अंदर आग लग गई है और घरों में दरार पड़ गई है। इसके बावजूद भी बीसीसीएल विस्थापन के लिए कोई उचित कदम नहीं उठा रही है। श्री गोप ने माननीय राज्यसभा सांसद सह जदयू प्रदेश अध्यक्ष खिरू महतो से विस्थापितों की समस्याओं को जल्द से जल्द समाधान करने का आग्रह किया है।