गोमो। 9 मार्च 2024 को पंचायत समिति सदस्यों द्वारा आयोजित बाघमारा प्रखंड कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध अनिश्चितकालीन धरना के छठे दिन जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह शामिल हुए । इस दौरान पंचायत समिति सदस्य ने दीप नारायण सिंह को माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए दीप नारायण सिंह ने कहा कि पंचायत समिति सदस्यों द्वारा आयोजित बाघमारा प्रखंड कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध अनिश्चितकालीन धरना को जदयू पार्टी समर्थन करती है। श्री सिंह ने कहा कि एक समय बाघमारा प्रखंड को गांधी प्रखंड के नाम से जाना जाता था। आज बाघमारा प्रखंड को भ्रष्टाचार के लिए जाना जाता है। गरीबों का कोई भी काम नहीं हो रहा है। लोग परेशान है और अधिकारी लुट खसोट में लगे हुए हैं। ये आंदोलन व्यवस्था सुधार होने तक जारी रहना चाहिए। जदयू पार्टी भ्रष्टाचार के विरुद्ध इस लड़ाई में आपके साथ है। इस अवसर पर जदयू बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष गोपाल चन्द्र गोप, बाघमारा प्रखंड उप प्रमुख रंजीत सिंह, जदयू जिला महासचिव दीपक कुमार महतो, संजय दे, कल्पना देवी, राजू रजक, महेंद्र चौहान, बिरेन कुम्हार,अजित महतो, किशुन महतो ,इंदल सिंह, लाल बाबू महतो, धनेश्वर रवानी, प्रिंस कुमार, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
