गोमो। श्यामडीह मोड़ स्थित यूथ फोर्स प्रधान कार्यालय में जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने तोपचांची,खरियो निवासी सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल चन्द्र रजवार एवं बाघमारा,फुलारीटांड निवासी सामाजिक कार्यकर्ता संजीत यादव को जदयू की सदस्यता दे कर पार्टी में शामिल किया। इस अवसर पर दीप नारायण सिंह ने पार्टी में शामिल होने पर बधाई देते हुए कहा कि आज पुरे झारखंड में जदयू पार्टी मजबूत हो रही है। पार्टी में सामाजिक कार्यकर्ता और युवा बड़ी संख्या में जुड़ रहे हैं। आने वाले समय में जदयू झारखंड में युवाओं को रोजगार मिले इसके लिए संघर्ष करने का काम करेगी। इस अवसर पर जदयू बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष गोपाल चन्द्र गोप जदयू जिला महासचिव इंदल सिंह, प्रकाश मंडल, महेंद्र मोहली, गोल्डन चौहान, मुकेश सोनार, रवि कांत पांडे, आदि उपस्थित थे।
दीप नारायण सिंह ने कई सामाजिक कार्यकर्ता को जदयू में सदस्यता दे कर पार्टी में शामिल किया।
