नि: शुल्क सिलाई प्रशिक्षण सह उधमी विकास केंद्र का फीता काटकर दीप नारायण सिंह उद्घाटन किया।

गोमो। हीरापुर स्थित तोपचांची प्रखंड यूथ फोर्स कार्यालय में स्वर्गीय गिरजा शंकर पांडे के दसवीं पुण्यतिथि के अवसर पर “फ्रेंड्स”द्वारा संचालित निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण एवं उद्यमी विकास केंद्र का उद्घाटन समाजसेवी भरत राउत और जादूमनी ने संयुक्त रूप से जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स फिता काटकर किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह उपस्थित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वर्गीय गिरजा शंकर पांडे के चित्र पर दीप नारायण सिंह के द्वारा पुष्प अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए दीप नारायण सिंह ने कहा कि “फ्रेंड्स” द्वारा संचालित निशुल्क सिलाई चलप्रशिक्षण सह उद्यमी विकास केंद्र खुलने से इस क्षेत्र के बच्चियों एवं महिलाओं को अपने हाथ से हुनर सीख रोजगार करने का अवसर प्राप्त होगा। आने वाले समय में इस प्रकार के कार्यक्रम से महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम को बल मिलेगा और महिलाएं स्वावलंबी बनेगी। उद्घाटन समारोह का अध्यक्षता बिंदु देवी और संचालन यूथ फोर्स तोपचांची प्रखंड (द) के प्रखंड अध्यक्ष फूलचंद दास ने किया। इस अवसर पर जितेंद्र कुमार पाण्डेय, नुनु मनी सिंह,भागिरथ सिंह,अशोक कुमार दास, महेंद्र दास, उत्तम दत्ता, संतोष हजाम,गोपाल चंद्र गोप, अकरम, कमलेश मंडल, तपन पांडे,साधन मोदक,ललीत दास, महेंद्र दास, प्रकाश मंडल,सपन दुबे, ट्रेनर गुंजा देवी, सुखिया देवी, भूला दसौंधी, सुमन देवी, सुजाता देवी, विनती देवी,आदि सहित सैकड़ों महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment