गोमो:लालूडीह गांव में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी के पुन्यतिथि पर यूथ फोर्स के द्वारा जरुरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह उपस्थित हुए। इस अवसर पर दीप नारायण सिंह ने कहा कि आज किसान नेता और गुदड़ी के लाल पूर्व प्रधानमंत्री स्वo लाल बहादुर शास्त्री जी का पुन्य तिथि है। स्वo लाल बहादुर शास्त्री जीवन भर गांव – गरीब,मजदूर – किसान की सेवा किए। इनके पुन्य तिथि पर यूथ फोर्स सेवा का कार्य कर रही है। यूथ फोर्स एक सामाजिक जन संगठन है जो पिछले 15 वर्षी से टुंडी के गांव – गरीब, मजदूर – किसान की सेवा करते आ रही है। और इसी कड़ी में बढ़ती ठंड को देखते हुए यूथ फोर्स के द्वारा जरुरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया जा रहा है । यूथ फोर्स का प्रयास है कि हम अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों को कंबल उपलब्ध कराएं। इस अवसर पर डाo खुर्शीद, अहमदरजा, हेमलाल रवीदास ,अकरम , शब्बीर अंसारी उर्फ पिंटु, नुर आलम, मोo शमीर उर्फ लाला, मोo जाबीर हुसैन, मुर्तुजा, इकबाल अंसारी, ननकु रवीदास, शिव लाल हेम्ब्रम ,प्रिंस कुमार आदि उपस्थित रहे।
लालूडीह गांव में जरुरतमंद लोगों के बीच दीप नारायण सिंह ने कंबल वितरण किया।
