मृतक के आश्रितों को पांच- पांच लाख और घायलों को एक- एक लाख रुपए मुआवजा दे सरकार – दीप नारायण सिंह।
गोमो: जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह टुंडी, ठेठाटांड पहुंचें और लक्ष्मी पूजा के दिन जयनगर सड़क हादसे में मृतक परिवार के साथ – साथ सड़क दुर्घटना में घायल लोगों से मिले। श्री सिंह ने घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि लक्ष्मी पूजा के दिन जयनगर सड़क हादसा टुंडी के लिए हृदय विदारक घटना है। इस घटना में मृतक परिवार के आश्रितों को दुख सहन करने की भगवान क्षमता प्रदान करें और घटना में घायल लोग जल्द से जल्द स्वस्थ हो। विदित हो कि लक्ष्मी पूजा के दिन टुंडी क्षेत्र के पंडित जी धनबाद – झरिया के विभिन्न क्षेत्रों में लक्ष्मी पूजा दुकान और मकान में कराने जाते रहे हैं। 24 अक्टूबर को लक्ष्मी पूजा कराने टुंडी, ठेठाटांड से झरिया जाने के क्रम में जयनगर के पास सड़क दुघर्टना हुआ था। जिसमें दो लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गई और बाकी लोग बुरी तरह से घायल हो गए। इस दौरान श्री सिंह ने सरकार से मृतक के परिवार को पांच – पांच लाख रुपए एवं घायलों को एक – एक लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की ।
इस अवसर पर जदयू टुंडी प्रखंड अध्यक्ष प्रबोध पांडे, जदयू युवा अध्यक्ष गौतम पांडे, युवा प्रदेश सचिव सुमन पांडे, विश्वनाथ पांडे, शंकर पांडे, राज नारायण पांडे, प्रदीप पांडे, परशुराम पांडे, अभय पांडे, मनोज पांडे ,महेंद्र दास, आदि उपस्थित थे।
Nazru Ansari