11 हजार वोल्ट बिजली तार टूटने से पाकर बेड़ा निवासी रवि शंकर टूडू की मौत।

11 हजार वोल्ट बिजली तार टूटने से पाकर बेड़ा निवासी रवि शंकर टूडू की मौत,

 

दीप नारायण सिंह ने बिजली विभाग पर मुकदमा दर्ज करने की मांग पुलिस- प्रशासन से की।

 

गोमो।

तोपचांची प्रखंड अंतर्गत पाकरबेड़ा में बीती रात करीब 9:00 बजे 11 हजार वोल्ट बिजली तार टुट कर गिरने से पाकरबेड़ा निवासी 24 वर्षीय रवि शंकर टूडू की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई। सुचना पारकर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचकर बिजली विभाग के विरुद्ध नारा लगाते हुए उचित मुआवजा एवं लापरवाह बिजली अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की।

घटना की जानकारी होते ही जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने शोक व्यक्त करते हुए दिल्ली से ही बिजली विभाग के आला अधिकारी से टेलिफोनिक संपर्क कर दस लाख रुपए मुआवजा और पीड़ित परिवार के एक आश्रित को नौकरी के साथ -साथ पुलिस प्रशासन से लापरवाह बिजली अधिकारी के ऊपर हत्या की मुकदमा दर्ज करने की मांग की। श्री सिंह ने कड़े शब्दों में कहा कि अगर पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला तो हम आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

Nazru Ansari

Gomo

Related posts

Leave a Comment