गोमो। सिंहदाहा निवासी संदीप कुमार दास ने तोपचांची थाना में एक आवेदन दिया है। जिसमें लिखा गया है कि प्रधानखंता के एक मार्केट में संदीप डेकोरेटर नामक हमारा एक दुकान है। होलिका दहन की देर रात मेरे मोबाइल पर फोन आया कि आप के दुकान में आग लग गया है। मेरा घर दुकान से करीब 5 किलोमीटर दूर है। मैं अपने दुकान पहुंचा तो देखा कि दुकान के अंदर से धुवां निकल रहा है। मैं ने अपना दुकान का शटर खोला तो देखा कि डेकोरेटर का सारा सामान कार्पेट कपड़ा गद्दा चेयर बर्तन आदि बहुत सरा सामान जल रहा है। पड़ोसियों की मदद से पानी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया गया। इसमें हमारा करीब दस लाख रुपए का सामान जल कर खाक हो गया है। अब हम बरबाद हो गए हैं। यही एक दुकान से हम अपने परिवार का पालन पोषण करते थे। हम सरकार से मांग करते हैं कि मुझे क्षति पूर्ति दिया जाए। ताकि फिर से हम दोबारा अपना काम शुरू कर सकें। मामले की सूचना पाकर जदयू प्रदेश महासचिव दीप नारायण सिंह घटना स्थल पर पहुंचकर प्रभावित दुकानदार को हर संभव मदद करने की बात कही। श्री सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना कि जानकारी ट्वीट के माध्यम से उपायुक्त धनबाद, सी एम् ओ, और विधायक को दिए हैं।
Related posts
-
नीलगाय को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर टेंपो पलटा महिला समेत आधा दर्जन व्यक्ति घायल
पाटन (पलामू ): -पाटन थाना क्षेत्र के भंडार गांव के पास रविवार की शाम अचानक नीलगाय... -
अनाधिकृत रूप से जबरन घर में घुसकर महिला से मारपीट व छेड़खानी का आरोप
संवाददाता प्रिंस मिश्रा बरहरवा। थाना क्षेत्र के सिरासीन गांव में जबरन घर में घुसकर मारपीट,छीनताई व... -
मिर्जाचौकी में विवाहिता युवती के साथ बड़े भाई ने की मारपीट, इलाज कराने पहुंची सदर अस्पताल
साहिबगंज: मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के फाटक के समीप की रहने वाली विवाहिता युवती पूजा कुशवाहा के...