डीसी ने किया मछली पालन एवं रानी दिग्गी पटाल तालाब का निरीक्षण

डीसी ने किया मछली पालन एवं रानी दिग्गी पटाल तालाब का निरीक्षण

 

गणेश झा

पाकुड़: मौके पर केज में मछली पालन कर रहे मत्स्य पालक ने उपायुक्त को अपने बीच पाकर काफी उत्साहित हुए।उन्होंने मछली पालन में अपनाएं जा रहे विभिन्न अवयवों से उपायुक्त को अवगत कराया। मौके पर उपायुक्त ने मछली पालन में मत्स्य पालको को बढ़ावा देने के लिए हर संभव मदद की बात कही। शहर के रानी दिग्गी पटाल को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। इसको लेकर गुरुवार को उपायुक्त वरुण रंजन ने रानी दिग्गी पटाल तालाब का निरीक्षण किया।

मौके पर मौजूद नगर परिषद के सिटी मैनेजर को रानी दिग्गी पटाल को विकसित करने के लिए कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया।

मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी  विकास कुमार त्रिवेदी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ० चंदन, कार्यपालक दंडाधिकारी  आशुतोष, जिला मत्स्य पदाधिकारी  रचना निश्चल एवं एसएमपीओ पवन कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment