सरकार आप के दुआर कार्यक्रम में असहाय दलित महिला की आवेदन ठंडे अवस्था में पड़ा।

सरकार आप के दुआर कार्यक्रम में असहाय दलित महिला की आवेदन ठंडे अवस्था में पड़ा।असहाय दलित महिला सुभाषिनी रजक एवं विकलांग महिला रिंकू भगत प्रधानमंत्री आवास से कोसों दूर।महेशपुर। रंजीत कुमार सिंह राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी जिला अध्यक्ष पाकुड़ ने प्रखंड विकास पदाधिकारी महोदय से माँग किया है कि इस गरीब असहाय का आवास जल्द से जल्द पूरा किया जाए नहीं हमारी पार्टी धरना और अनशन भी देगी। महेशपुर प्रखंड के चांडालमारा गांव के दलित असहाय महिला सुभाषिनी रजक पति जगदीश रजक का मिट्टी का मकान है बरसात के दिनों कभी भी गिर पड़ सकती है किसी की भी जान जा सकती है रात में बहुत कठिनाई होती है रात भर पानी चुने से जाग जाग के रात बिताना पड़ता है मिट्टी के दीवाल होने के कारण कभी भी मकान गिर सकती है। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में गांव में जब शिविर रखी थी तो पीएम आवास हेतु आवेदन दिया था परंतु अभी तक आवास की स्वीकृति नहीं मिल पाई है तथा उसी गांव के विकलांग महिला रिंकू भगत की भी आवास मिट्टी एवं खपरैल का है एवं जीर्ण शीर्ण अवस्था में है कभी भी गिर सकती है कोई बड़ा घटना का अंजाम हो सकता है। वहीं रंजीत कुमार सिंह राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी जिला अध्यक्ष पाकुड़ ने अनुरोध है किया है कि दलित महिला सुभाषिनी रजक एवं विकलांग महिला रिंकू भगत की प्रधानमंत्री आवास बननी चाहिए जो पूर्व में आप के सरकार आप के दुआर में ठंडी अवस्था में पड़ी हुई है।

Related posts

Leave a Comment