गोमो। तोपचांची थाना क्षेत्र अंतर्गत रामाकुंडा आमटांड़ निवासी मोहम्मद यासीन अंसारी के बैंक एकाउंट से साइबर क्राइम के ठगों ने दस हजार रुपए की निकासी कर ली है। घटना के संबंध में यासीन अंसारी ने बताया कि मेरा पंजाब नेशनल बैंक खरियो ब्रांच का खाता है। मेरे मोबाइल पर दस हजार निकासी का मैसेज आया तो मैं घबरा गया।
मैंने इसकी सूचना बैंक और कस्टमर केयर को देकर अपने खाते को बंद कराया। और इसकी लिखिए जानकारी तोपचांची थाना पुलिस को देने पर उन्होंने कहा कि ये मामला साइबर ठगी का है। इसलिए आप साइबर थाना में जाकर आवेदन दीजिए। मैं एक गरीब व्यक्ति हूं गोमो रेलवे मार्केट के फुटपाथ पर रेडीमेड कपड़ों का स्टॉल लगाकर बेचता हूं।
