मनीष बरणवाल
जामताड़ा :गूगल में एक्सिस बैंक लिखकर लोग इन करते हुए मोबाईल में एवं रेंडम दस अंक का मोबाईल नंबर डालकर संबंधित मोबाईल नंबर से क्रेडिट कार्ड लिंक होने पर उक्त मोबाईल नंबर को फोन कर क्रेडिट कार्ड अपडेट करने के नाम पर लोगों से बैंक संबंधी डिटेल प्राप्त कर साईबर ठगी करने वाला साइबर ठग को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया।
इसके पास से चार मोबाइल सहित विभिन्न कम्पनियों के चार सिम बरामद हुआ। विदित हो किपुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक मन्जरूल होदा (साईबर), पु०नि०-सह-जामताड़ा थाना प्रभारी रंजीत कुमार सिन्हा, पु०नि०-सह-थाना प्रभारी, मनोज कुमार, पु०नि० विशवनाथ सिंह, पु०अ०नि० नागेश्वर साव, साईबर अपराध थाना तथा अन्य पुलिसकर्मी को शामिल करते हुए जामताड़ा थाना अंतर्गत ग्राम सोनबाद में छापामारी किया गया।
छापामारी के क्रम में साईबर अपराधी रंजीत दत्ता पता-तेलीपाड़ा (सोम नगर), थाना सरायढेला, जिला धनबाद हा०मो० ग्राम (ससुराल) सोनबाद, थाना+जिला जामताड़ा को साईबर अपराध करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में इनके विरूद्ध जामताड़ा साईबर अपराध थाना कांड संख्या 63/23 दिनांक 25. 11.2023 धारा 414/419/420/467/468/471 भा०द०वि० एवं 66 (बी) (सी) (डी) आई०टी० एक्ट के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया है। इनके पास से मोबाईल, सिम कार्ड की बरामदगी हुई है। गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया गया।