गोमो। तोपचांची प्रखंड अंतर्गत नालापार इस्लामपुर, मंसूरी मोहल्ला के निवासी वार्ड सदस्य सोनू खान सिंगर के मकान पर एक शानदार जलसा प्रोग्राम आयोजन किया गया। इस दौरान कई उलेमा ए दीन तशरीफ लाए एवं अपने तकरीर से मौजूद सभी लोगों से इस्लाम की सच्ची बातों का जिक्र किया। नात खां के द्वारा भी अच्छी नात पढ़ी गई। मौलाना मुख्तार आलम नूरी चतुर्वेदी ने सभी भाषाओं में तकरीर किए तथा दीन की बातें बताई। पुरानी बाजार गोमो के इमाम मौलाना मिन्हाजुद्दीन ने भी हुजूर गौसुल आजम के फजाइल के बारे में ब्यान किए। प्रोग्राम के आखिर में देश में अमन शांति व आपसी भाईचारे की दुआ मांगी गई। जलसा प्रोग्राम को सफल बनाने में , सोनू खान सिंगर, खालिद अंसारी, तूफान खान, मोo शहजादा, जाकिर अंसारी, नियाज़ अहमद, सहित दर्जनों लोग शामिल थे।
