सुस्मित तिवारी
पाकुड़: पाकुड़ पुलिस को रंगदारी मामले में बड़ी सफलता मिली है।डीबीएल कोल कंपनी के एचआर प्रिंस कुमार से रंगदारी मांगने और हथियार दिखाकर जान मारने की धमकी देने वाले शातिर अपराधी को महज 24 घंटे के अंदर अमड़ापाड़ा पुलिस ने धर दबोचा।एसडीपीओ डीएन आजाद ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 16 जुलाई को डीबीएल कोल प्रबंधन के एचआर प्रिंस कुमार ने अमड़ापाड़ा थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज कराया था कि थाना क्षेत्र के आलूबेड़ा गांव का बबलू मुर्मू पिता रामलाल मुर्मू ने उनसे 15 जुलाई को देशी हथियार दिखाकर रंगदारी की मांग की और न देने पर गाली गलौज करते हुए जान से मारने का प्रयास किया।पुलिस ने प्रिंस की लिखित शिकायत को गंभीरता से लिया और कांड दर्ज कर एक टीम गठित कर छापेमारी शुरू की। छापेमारी के दौरान बबलू को बरमसिया मोड़ से मगंलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार बबलू ने घटना को स्वीकार करते हुए गांव में छुपा कर रखे गए देशी राइफल ,टाटा पंच कार और रंगदारी से वसूला गया 1 लाख 20 हजार 500 रुपए पुलिस ने उसके पास से बरामद किया है। एसडीपीओ ने बताया कि बबलू मुर्मू एक शातिर किस्म का अपराधी है ,उस पर हत्या का पूर्व में मामला दर्ज है और भी इसके आपराधिक इतिहास की जानकारी के लिए हर बिंदु पर तहकिकात की जा रही है।ऐसा में पाकुड़ पुलिस को बड़ी सफलता मानी जा रही है.