विशेष प्रतिनिधि द्वारा
धनबाद. धनबाद (Dhanbad) में अपराधियों को पुलिस का कोई खौफ नहीं रहा है. धनबाद वासेपुर डॉन फहीम खान के करीबी जमीन करोबारी नन्हे खान हत्या का मुख्य आरोपी प्रिंस खान (Prince Khan) कानून व्यवस्था को खुली चुनौती दे रहा है. हत्या के पांच महीने बाद भी प्रिंस और उसके साथी पुलिस की पकड़ से बाहर है. इधर, प्रिंस खान लगातार व्यवसायियों को रंगदारी के लिए कॉल कर धमकी दे रहा है. वहीं रंगदारी नहीं देने पर वह हत्या की धमकी देने से भी पीछे नहीं हट रहा है.
आउटसोर्सिंग कंपनी के लाइजनिंग पदाधिकारी व कांग्रेस नेता मोहम्मद इजराफिल उर्फ लाला के रिश्तेदार के घर पर प्रिंस खान के गुर्गों के द्वारा बमबाजी की गई है. प्रिंस खान के दो गुर्गे बाइक पर सवार होकर सुबह करीब 4:30 बजे पहुंचे थे. दोनों मोहलीडीह स्थित उसके एक रिश्तेदार के घर पर बमबाजी कर फरार हो गए. साथ ही एक पर्चा भी छोड़कर गए हैं, जिस पर छोटे सरकार यानी प्रिंस का नाम लिखा हुआ है. बमबाजी की घटना को अंजाम देने वाले छोटे सरकार यानी प्रिंस खान ने जिम्मेदारी ली है.
घटना के ठीक बाद वासेपुर के प्रिंस खान का फोन मोहम्मद इसराइल के पास आया, जिसमें प्रिंस खान बमबाजी की घटना का जिक्र करते हुए फिर से रंगदारी की मांग की. साथ ही मोहम्मद इजराफिल के दामाद को जान से मारने की भी धमकी दी गई. प्रिंस खान की धमकी के बाद मोहम्मद इजराफिल ने भी भी प्रिंस खान को फोन पर मुंह तोड़ जवाब दिया. मोहम्मद इजराफिल ने प्रिंस खान को ललकारते हुए कहा कि हिम्मत हो तो सामने आकर वार करो छुपकर तो कायर वार करते हैं. मोहम्मद इजराफिल ने बताया कि पिछले 5 तारीख से ही वासेपुर के प्रिंस खान के द्वारा 2 लाख की रंगदारी की मांग की जा रही है, जिसकी प्राथमिकी पुलिस में दर्ज करा दी गई है. इसके बावजूद प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं की जा रही है.
इजराफिल ने आगे बताया कि आज फिर से प्रिंस खान के द्वारा हमारे एक रिश्तेदार के घर पर बमबाजी की गई है. बमबाजी के बाद प्रिंस खान ने फोन कर फिर से धमकी दी. उसने मेरे दमाद को उड़ा देने की बात कही है. फोन पर प्रिंस खान ने कहा कि पैसा नहीं दोगे तो तुम्हारे दमाद को उड़ा देंगे. इस पर मोहम्मद इजराफिल ने कहा कि छुपकर क्यों लड़ रहे हो. फिर प्रिंस ने कहा कि प्रशासन के चलते छुपकर हैं नहीं तो कभी का तुम्हें उड़ा दिए रहते.
मोहम्मद इजराफिल ने कहा कि तुम क्या मुझे उड़ाओगे मैं तुम्हें खुद खोज रहा हूं. हिम्मत है तो सामने से आकर वार करो. मोहम्मद इजराफिल ने फोन पर धमकी देते हुए कहा कि बमबाजी करने वाले दोनों लड़के पकड़ा गए.