बैखोफ अपराधियों ने कृषि कार्यालय के चौकीदार को गोली मारकर की हत्या

साहेबगंज । अपराधियों का मनोबल इतना बड़ गया हैं कि बीतें 16 दिन पहले दिनदहाड़े गोलियों से छल्ली कर रविंद्र यादव की हत्या कर दी गई थी और अब सोमवार कि देर रात अपराधियों नें फिर अनुमंडल कृषि कार्यालय के चौकीदार को गोलियों से छल्ली कर हत्या कर दी और पुलिस अपराध और अपराधियों को रोक पाने में पूरी तरह से फेल साबित हो रही है।

जानकारी के अनुसार जिरवाबाडी ओपी क्षेत्र के साक्षरता मोड की स्थिति अनुमंडल कृषि कार्यालय के चौकीदार संतोष मोदी 42 वर्षीय को सोमवार कि देर रात अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर पूरी तरह से घायल कर दिया। इधर घायल अवस्था में ही संतोष मोदी ने अपने पुत्र को फोन करके घटना की जानकारी दी। घटना की सूचना मिलते ही परिजन व पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घायल संतोष मोदी को उठाकर इलाज के लिए साहेबगंज सदर अस्पताल लाया।

जहां इलाज के क्रम में संतोष मोदी की मौत हो गई। इधर पुलिस परिजनों से पूछताछ करते हुए मामले से संबंधित हर बिंदु छानबीन में जुट गई। बताया जा रहा हैं कि चौकीदार संतोष मोदी कृषि कार्यालय के गेट पर स्थित अपनी दुकान बंद कर बाजार से सब्जी लाने गया था। सब्जी लेकर वापस कृषि कार्यालय स्थित अपने क्वार्टर लौट रहा था।

तभी संयुक्त कृषि भवन के सामने साहेबगंज-बोरियो सड़क पर अज्ञात अपराधियों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां दाग दी। ग़ोली लगते ही संतोष सड़क पर गिर गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने वहां 5 ग़ोली चलने की आवाज सुनी। वारदात के बाद सभी अपराधी वहां से फरार हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने वारदात स्थल पर पहुंच घायल संतोष को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉ मोहन मुर्मू ने घायल का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया। जिसके कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। डॉ मोहन मुर्मू ने बताया कि स्पष्टता 4 ग़ोली शरीर में लगी थी। इधर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। संतोष मोदी की चौकीदार के पद नौकरी उसके पिता पूर्णिया, धमदाहा निवासी राम प्रसाद मोदी की जगह पर 2004 में अनुकंपा पर हुई थी। संतोष कृषि विभाग परिसर स्थित क्वार्टर में मां, भाई, दो पुत्र, पत्नी सहित पूरे परिवार के साथ रहता था। उसके दो पुत्र कृषि कार्यालय मुख्य द्वार के समीप चाय नाश्ते की दुकान चलाते थे। वारदात की रात भाई अरविंद मोदी व संतोष का बड़ा पुत्र मिंटू कुमार मोदी उर्फ मिट्ठू शादी समारोह में शामिल होने बोरियो, बांझी गए हुए थे। दोनों को वारदात की सूचना फोन पर मिली। जिसके बाद दोनों साहेबगंज पहुंचे। इधर घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मामले में कार्यपालक दंडाधिकारी प्रेम कुमार दास की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड ने शव का पोस्टमार्टम किया।——————————————————————————-

Related posts

Leave a Comment