अपराधियों ने बिहार पुलिस और नीतीश सरकार दोनों को खुली चुनौती देते हुए एक घंटे तक एनएच पर 30 किलोमीटर से ज्यादा अंधाधुंध फायरिंग की

*बिहार के बेगूसराय में अपराधियों ने बिहार पुलिस और नीतीश सरकार दोनों को खुली चुनौती देते हुए एक घंटे तक एनएच पर 30 किलोमीटर से ज्यादा अंधाधुंध फायरिंग की जिसमें एक की मौत हो गई जबकि दस लोग घायल हो गए।मंगलवार की शाम 4 से 5 बजे के बीच बेगूसराय जिले के एक कोने बरौनी थर्मल चौक पर फायरिंग की शुरुआत हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दो बाइक पर सवार पांच क्रिमिनल ने थर्मल चौक पर तीन लोगों को गोली मार दी और फिर एनएच से ही बीहट की तरफ भाग गए। रास्ते में फिर मल्हीपुर चौक पर अपराधियों ने दो लोगों को गोली मार दी। यहां से आगे बढ़े तो बरौनी के पास एनएच पर ही 2 और लोगों को गोली मार दी जिसमें एक की मौत हो गई।बरौनी के बाद बछवाड़ा की तरफ भाग रहे ये क्रिमिनल ने तेघड़ा में अयोध्या-आधारपुर के आस-पास फिर 2 लोगों को गोली मार दी। तेघड़ा के बाद बछवाड़ा में गोधना के पास दो लोगों को और गोली मार दी। बरौनी थर्मल से गोधना के बीच की दूरी करीब 30 किलोमीटर है जिस दौरान वो एक घंटे तक पूरे रास्ते जहां-तहां लोगों पर गोलियां चलाते रहे। इस गोलीबारी में अब तक मिली सूचना के मुताबिक एक की मौत हो गई है जबकि दस लोग घायल हो गए हैं।*

 

Related posts

Leave a Comment