देवघर संवादातादेवघर आठ नवंबर को कुंडा थाना क्षेत्र के कर्णकोल इलाके में रंगदारी को लेकर दहशत फैलने के लिए दनादन गोली बारी की गई थी वही विलासी निवासी पप्पू ठाकुर के ढाबे में घुसकर गोली चलाने और मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था।देवघर पुलिस ने कुख्यात बाबा परिहस्त को उसके तीन साथियों के साथ पकड़ लिया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, इनकी गिरफ्तारी धनबाद के मैथन से हुई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, किसी बड़े अपराध को अंजाम देने के लिए बिहार से कोलकाता जा रहे तीन अपराधियों को थार जीप के साथ देवघर पुलिस ने मैथन थाने की पुलिस के सहयोग से मैथन टोल प्लाजा के समीप शुक्रवार को करीब 12 बजे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पकड़ में आये तीनों पर कई संगीन मामले दर्ज हैं।
पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कुख्यात बाबा परिहस्त अपने सहयोगियों के साथ हुआ गिरफ्तार
