पाकुड़, स्थानीय विद्यालय डी ए वी पब्लिक स्कूल, पाकुड़ के प्रांगण में शुक्रवार को *प्लान इंडिया* के तत्वाधान में 15 वर्ष एवं उससे अधिक एज ग्रुप वालों के लिए एक एकदिवसीय कॉविड 19 टीकाकरण कैंप का अयोजन किया गया। प्लान इंडिया के स्टेट हेड डॉ नवाजिश एवं डॉ शांति प्रिया के नेतृत्व में आयोजित इस कैंप में 15 एवं उससे ऊपर एज ग्रुप के लगभग 100 छात्र छात्राओं ने टीकाकरण करवाया। टीम के संयोजक श्री सुबीर ओझा जी ने बताया की इस कैंप में बहुत बच्चों को दूसरा डोज एवं तीसरा डोज का टीकाकरण सुरक्षित तरीके से किया गया। इसमें विद्यालय प्राचार्य श्री आशीष कुमार मंडल एवं अन्य शिक्षकों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। प्राचार्य श्री कुमार ने भी पूरी टीम का धन्यवाद ज्ञापन किया एवं बताया की बच्चे देश के भविष्य होते हैं। इनकी उचित देखभाल हेतु सभी संस्थाओं को हमेशा अग्रसर रहना चाहिए।
*डी ए वी प्रांगण में कोविड-19 टीकाकरण कैंप का आयोजन*
