आंगनबाड़ी भवन निर्माण में अनियमितता उजागर, चिमनी के बजाय लग रहा बंगला ईंट

संवाददाता, मसलिया: मसलिया प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुग्गापहाड़ी में आंगनबाड़ी भवन निर्माण में अनियमितता बरतने का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें चिमनी के बजाय बंगला भट्टे का ईंट प्रयुक्त कर बनाया जा रहा है।

काम को युद्ध स्तर पर खड़ा कर दिया गया है उसमें केवल ढलाई का काम शेष बचा है। ग्रामीणों ने बताया कि इसका निर्माण का देख-रेख सुग्गापहाड़ी के ही एक सहायक शिक्षक कर रहे हैं।

ईंट के बारे में पूछने पर बताया कि यह चिमनी ईंट है कहकर लगाया जा रहा है। जबकि इसके प्राकलन के बारे में कनीय अभियंता मानस कुमार मंडल से पूछने पर बताया कि योजना छह लाख साढ़े तिरसठ हजार का है जिसमें चिमनी ईंट ही प्रयुक्त किया जाना है।

एई विकास कुमार से बात करने पर बताया कि किसी भी सूरत में लोकल ईंट नहीं लगाना है यदि चिमनी छोड़ दूसरा ईंट लगाया गया है उसे तोड़वाया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment