एक व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए कराया गया पीसीसी पथ का निर्माण कार्य

15वीं वित्त की राशि का लगभग 2 लाख 49 हजार रुपए किया गया खर

संवाददाता मोहम्मद शमीम उंटारी रोड

 पलामू :-विश्रामपुर प्रखंड स्थित तोलरा पंचायत का तोलरा गांव जहां पंचायत के एक जिम्मेवार व्यक्ति के द्वारा गांव के एक व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए 15 वीं वित्त की राशि से पीसीसी पथ का निर्माण कार्य कराया गया। जबकि तोलरा गांव में कई ऐसे पथ हैं जो बरसात के दिनों में कीचड़ में तब्दील हो जाते हैं। जो पैदल चलने लायक भी नहीं रहता। कीचड़ में तब्दील सड़क किनारे एनपीएस दुसाध टोला भी अवस्थित है। विद्यालय जाने वाले स्कूली बच्चों को कीचड़ में होकर जाना पड़ता है। जिसके कारण बच्चे विद्यालय जाने से परहेज़ करते हैं। जिसपर जिम्मेवार लोगों की नजरें नहीं जाती। जबकि उस रास्ते पंचायत के मुखिया व पंचायत समिति सदस्य का आना जाना लगा रहता है। 

एक व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए बनवाया जा रहा पथ पंचायत समिति सदस्य सविता देवी की अनुशंसा पर 15 वीं वित्त की राशि से कराया जा रहा है। जो रेलवे लाइन से शोखा बाबा महिला स्वयं सहायता समूह के द्वारा संचालित जन वितरण प्रणाली दुकान तक कराया गया है। जो योजना के लाभूक समिति के अध्यक्ष बने दिलीप तिवारी का घर है। पीसीसी पथ की प्राक्कलित राशि लगभग 2 लाख 49 हजार रुपए है। पंचायत समिति सदस्य सविता देवी के पति अमरेश तिवारी ने बताया कि पीसीसी पथ जन वितरण प्रणाली दुकान तक जाने के लिए बनाया गया है। जहां लोगों को आने-जाने में परेशानी होती थी। वहीं गांव की कई अन्य पथ जो कीचड़ में तब्दील है उसके बारे में पूछे जाने पर वे चुप्पी साध लेते हैं।

Related posts

Leave a Comment