News Agency : संसद सत्र से पहले कांग्रेस की अहम बैठक आज यानी बुधवार को होगी. पार्टी के वरिष्ठ नेता एके एंटनी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. इनमें लोकसभा में कांग्रेस के नेता की नियुक्ति और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश का मामला शामिल है. बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के शामिल नहीं होने की खबर है. सोनिया और प्रियंका आज रायबरेली दौरे पर हैं.
संसद सत्र से पहले कांग्रेस करेगी मंथन
