हजारीबाग। जिला कांग्रेस कमिटी हजारीबाग के तत्वावधान में मंगलवार को सर्किट हाउस स्थित शहीद स्थल पर पर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व में पुलवामा में हुए 40 शहीदों की 04 वीं शहादत दिवस पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि आज के ही दिन जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय सुरक्षा कर्मियों को ले जाने वाले सीआरपीएफ के वाहनों के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ, जिसमें 40 भारतीय सुरक्षा कर्मियों की जान गयी थी ।
यह हमला जम्मू और काश्मीर के पुलवामा जिले के अवन्तिपोरा के निकट लेथपोरा इलाके में हुआ था । उन्होंने कहा कि देश के जो जवान शहीद होते हैं वो कभी मरते नहीं बल्कि सदा के लिए अमर हो जाते हैं।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी निसार खान, कृष्णा किशोर प्रसाद, गुड्डू सिंह, परवेज अहमद, ललितेश्वर प्रसाद चौधरी, दिलीप कुमार रवि, शिव कुमारी सोनी, सुशीला देवी, मीना देवी, निशी देवी, शिव नंदन साहू, विजय कुमार सिंह, विश्वास पासवान, बबलू कुशवाहा, कजरू साव, धीरज कुमार यादव, कृष्णदेव प्रसाद सिंह, मुगेश्वर प्रसाद चौधरी, सदरूल होदा, अर्जुन सिंह, रविन्द्र प्रताप सिंह, अजय सिंह, काजीम अंसारी, तसौवर हुसैन, कृष्णा कुमार यादव, तसलीम अंसारी, अजय गुप्ता, सैयद अशरफ अली के अतिरिक्त कई कांग्रेसी उपस्थित थे।