लोकसभा चुनाव 2019 के कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की है। कांग्रेस की इस नई सूची में लोकसभा के लिए एक और ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए 9 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। कांग्रेस की ओर से जारी सूची में संबलपुर संसदीय सीट से सरत पटनायक को उम्मीदवार बनाया गया है।
जबकि संबलपुर विधानसभा सीट से डॉ अश्वनि पुजारी, घोसीपुरा से निरंजन पटनायक, चौदवार कटक से जगदीश मोहंती, कटक सदर से अभिषेक महानंदा, जयदेव से सुकांता तैदी भोई, भुवनेश्वर सेंट्रल से राजीब पटनायक, भुवनेश्वर नॉर्थ से इतिश प्रधान, बेगुनिया से प्रदीप साहू और चिलिका से प्रदीप स्वैन को उम्मीदवार घोषित किया है। बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने 20 उम्मीदवारों की एक सूची जारी की थी जिसमें ओडिशा के 2 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था।
बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव के साथ-साथ चार राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होंगे। इनमें आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और ओडिशा है। ऐसे में इन राज्यों में राजनीतिक पार्टियां आम चुनावों के साथ-साथ विधानसभा चुनाव के लिए भी पूरा जोर लगा रही है और ताबड़तोड़ उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर रही है। ओडिशा में विधानसभ की 147 सीटें हैं, ऐसे में राजनीतिक पार्टियों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करने का भी प्रेसर है क्योंकि उनको एक साथ दो चुनाव के लिए प्रचार करना है।